फॉर्म हाउस में 40 जुआरियों की महफिल, शराब सहित कई आइटम मिलते है मुफ्त
ताश के 52 पत्तों को खेलने के लिए 40 से ज्यादा लोग मजमा जमाए हुए हैं। एक ताश के पत्तों को पीस रहा है, जबकि कुछ लोग नोट गिन रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक गांव में अलग ही तरह कैसिनो की तर्ज पर जुए का अड्डा चलता दिखा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 40 से ज्यादा जुआरी एक साथ खेल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर किया पलटवार, कहा- ये सब टुकड़े टुकड़े वाले लोग है
आपको बता दें कि छतरपुर जिले के नौगांव में एक फॉर्म में चोरी छुपे जुआ खिलाया जाता है। यहां ऐसी सुविधा है कि जैसी कैसिनों में रहती है। जुआरियों को खाने और पीने का हर इंतजाम कराया जाता है।
वहीं वीडियो में ताश के 52 पत्तों को खेलने के लिए 40 से ज्यादा लोग मजमा जमाए हुए हैं। एक ताश के पत्तों को पीस रहा है, जबकि कुछ लोग नोट गिन रहे हैं। इसके साथ साथ वीडियो में लाखों के दांव लगाने की बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, गृह मंत्री ने कहा - चिंता अपनी और कांग्रेस की करे
जिस अड्डे का वीडियो फिलहाल सामने आया है। वहां रोजाना 100 से ज्यादा जुआरियों का आना-जाना है। यहां पर हर दिन 50 लाख से 1 करोड़ रुपए के हार-जीत के दांव लगते हैं।
इस मुद्दे को लेकर एएसपी विक्रम सिंह ने कहा है कि जो वीडियो मिला है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं। यह चेक किया जा रहा है कि वीडियो कहां का और कब का है। मामले में जो भी दोषी होगा जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़