यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के प्रयास तेज, विशेष दूत बनकर सीमावर्ती देशों का दौरा करेंगे मोदी सरकार के 4 मंत्री

 Modi government
अभिनय आकाश । Feb 28 2022 1:35PM

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा सकता है।

रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई अब थमने आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पर आज दोपहर बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी। बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होनी है। भारतीय समय अनुसार ये मीटिंग आज 3:30 मिनट पर होगी। बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि बेलारूस में, रूस-यूक्रेन वार्ता की मेजबानी के लिए सब कुछ तैयार है। प्रतिनिधिमंडल के आने का इंतजार है। 

चार केंद्रीय मंत्री करेंगे दौरा 

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन हमले के बीच भारतीयों की वतन वापसी, UNGA ने बुलाई आपात बैठक

भारतीय छात्रों की मदद करने के लिए करेंगे काम

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे। ये मंत्री निकासी मिशन के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद करने के लिए काम करेंगे। 

249 छात्रों को लेकर पहुंची एयर इंडिया की उड़ान

एयर इंडिया की पांचवी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंची। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को भारत शनिवार से ही रोमानिया और हंगरी के रास्ते देश वापस ला रहा है। रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं। ‘टाटा ग्रुप’ के स्वामित्व वाली एअर इंडिया अपने पांच विमानों से अभी तक 1,156 भारतीयों को स्वदेश ला चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक और विमान दिल्ली पहुंच सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़