दिल्ली में कोरोना के 3,827 नये मामले, संक्रमण के कुल मामले 2.64 लाख के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 25 2020 9:44PM
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक की। पिछले दिन कुल 59,134 जांच की गई थी।
नयी दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,827 नये मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 2.64 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5,147 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महानगर में संक्रमण के कुल 2,64,450 मामले हैं, जबकि 30,867 मरीजों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 2,124 निरूद्ध क्षेत्र हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक की। पिछले दिन कुल 59,134 जांच की गई थी। दिल्ली में लोगों के संक्रमित होने की दर 6.47 प्रतिशत है। मुख्य सचिव ने भी कोविड-19 प्रबंधन को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।Delhi reported 3,827 new #COVID19 cases (out of 59,134 tests), 4,061 recoveries & 24 deaths today, taking total positive cases to 2,64,450 including 2,28,436 recoveries, 30,867 active cases & 5,147 deaths. 11,797 RTPCR/CBNAAT/True Nat tests conducted today:Delhi Health Department pic.twitter.com/FNneAm9CsT
— ANI (@ANI) September 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़