महाराष्ट्र में कोरोना के 3721 नए मामले, 62 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 6,283 तक पहुंच गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,721 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,35,796 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 6,283 तक पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 1,962 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही ठीक हुए लोगों की संख्या 67,706 हो गई है। राज्य में फिलहाल 61,793 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़