370 खत्म और जम्मू कश्मीर अब सही मायनों में भारत का हिस्सा: आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने बाद में एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस फैसले के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी और इसे “सुरक्षित, प्रगतिशील तथा मुक्त जम्मू-कश्मीर का रास्ता बताया”। उन्होंने ट्वीट किया, “भारत के लिए ऐतिहासिक दिन। 370 खत्म और जम्मू कश्मीर अब सही मायनों में भारत का हिस्सा है...।”
मुंबई। शिवसेना ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर लिये गए केंद्र के फैसले की सोमवार को सराहना की। पार्टी की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने इसे “गर्व का क्षण” बताते हुए देश के लिये “ऐतिहासिक दिन” करार दिया। दादर इलाके में स्थित शिवसेना के मख्यालय के बाहर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के कदम का स्वागत करते हुए जश्न मनाया।
Celebrations outside Shiv Sena Bhavan. Proud today as Indians, as we open up Jammu, Kashmir & Ladakh to peace, progress and prosperity. pic.twitter.com/NCyq8x6wV5
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 5, 2019
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पेश कर कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर राज्य में लागू नहीं होगा। आदित्य ठाकरे ने बाद में एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस फैसले के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी और इसे “सुरक्षित, प्रगतिशील तथा मुक्त जम्मू-कश्मीर का रास्ता बताया”। उन्होंने ट्वीट किया, “भारत के लिए ऐतिहासिक दिन। 370 खत्म और जम्मू कश्मीर अब सही मायनों में भारत का हिस्सा है...।”
अन्य न्यूज़