सुस्त हुआ कोरोना वायरस! भारत में 24 घंटों में 3,207 मरीजों की मौत, 1,32,788 नए मामले

covid patients died
रेनू तिवारी । Jun 2 2021 10:14AM

कोरोना की दूसरी लहर एक त्रासदी की तरह आयी और सरकार के खोकले दावों की पोल खोलते हुए आतंक मचाली रही। अब 50 दिनों बाद कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही हैं।

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है। दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचाया। लाखों लोगों की जिंदगियां चली गयी। काफी मरीज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर एक त्रासदी की तरह आयी और सरकार के खोकले दावों की पोल खोलते हुए आतंक मचाली रही। अब 50 दिनों बाद कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह जारी आंकड़ों से पता चला कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,32,788 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए। देश का सक्रिय केसलोएड अब 17,93,645 है, जबकि पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 1,01,875 की गिरावट आई है।

 

इसे भी पढ़ें: वैक्सीन की किल्लत! टीकाकरण के बारे में छात्रों की शिकायत, कहा- 100 खुराक पर 400 की कतार, कैसे बचाएं जान

 कोरोना वायरस से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आयी है। पिछले 24 घंटों में 3,207 लोगों की मौत हुई हैं।  सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य तमिलनाडु में 26,513 मामले हैं, इसके बाद केरल में 19,760 मामले, कर्नाटक में 14,304 मामले, महाराष्ट्र में 14,123 मामले और आंध्र प्रदेश में 11,303 मामले हैं।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,31,456 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,61,79,085 हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़