पंजाब में तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 300 अस्थायी पद, CM अमरिंदर ने दी मंजूरी

amrinder

मुख्यमंत्री ने तुरंत 300 पदों को मंजूरी दे दी और विभाग को निर्देश दिया कि स्नातक छात्रों को वरिष्ठ रेजिडेंट के तौर पर अस्थायी नियुक्तियां दें। बाद में उनके परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर उनकी नियुक्तियों को मंजूरी मिलेगी।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए 300 अस्थायी पदों को मंजूरी दी ताकि कोरोना वायरस के रोगियों का उपचार किया जा सके। इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पीजीआईएमईआर के पूर्व निदेशक के. के. तलवार ने कहा था कि रोगियों के उपचार के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सौ- सौ कर्मचारियों की तुरंत जरूरत है जिनमें मुख्यत: वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक और सहायक प्रोफेसर शामिल हों। 

इसे भी पढ़ें: CM अमरिंदर का बड़ा फैसला, शहीदों के परिवारों को अब 50 लाख देगी पंजाब सरकार

एक सरकारी बयान में बताया गया कि तलवार की सलाह के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत 300 पदों को मंजूरी दे दी और विभाग को निर्देश दिया कि स्नातक छात्रों को वरिष्ठ रेजिडेंट के तौर पर अस्थायी नियुक्तियां दें। बाद में उनके परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर उनकी नियुक्तियों को मंजूरी मिलेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि सहायक प्रोफेसर पद पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जा सकती है। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंस बैठक के दौरान उन्होंने ये निर्देश दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़