कर्नाटक के स्कूल में नाश्ता करने के बाद 30 छात्र बीमार पड़े

mid day meal
ANI

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “नाश्ते में चावल से बना व्यंजन खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी। उन्होंने चक्कर आने और कमजोरी महसूस होने की भी शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद शहर में एक निजी आवासीय स्कूल के लगभग 30 छात्र बुधवार सुबह नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ गए। पुलिस ने इसके खाद्य विषाक्तता का मामला होने की आशंका जताई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “नाश्ते में चावल से बना व्यंजन खाने के बाद छात्रों को उल्टी होने लगी। उन्होंने चक्कर आने और कमजोरी महसूस होने की भी शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है और उनकी हाल स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, “इन सभी की हालत स्थिर है और चिकित्सा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल,खाद्य विषाक्तता का मामला होने का संदेह है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़