PM मोदी को खाना परोसने से पहले 3 अफसर करेंगे जांच, भोपाल में यह है उनका स्पेशल Menu

PM Modi bhopal
निधि अविनाश । Nov 15 2021 3:50PM

पीएम मोदी को गुजराती खाना बहुत पसंद है और इसी को देखते हुए मोदी को खाने में गुजराती खिचड़ी, आलू की सब्जी, गिल्की करी, तवा रोटी, दाल तड़का, स्टीम राइस, वाइल्ड पीनट सलाद, ग्रीन सलाद, खाखरा, और फाफड़ा परोसा जाएगा। इसके बाद मीठे में पीएम मोदी को काजू कतली, मूंग की दाल का हलवा, गाजर का हलवा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत के लिए मध्य प्रदेश वासियों ने उनके आराम से लेकर खाने-पीने तक का बेहतरीन इंजताम कर रखा है। बता दें कि, पीएम मोदी को खाना परोसने से पहले उसकी टेस्टिंग की जाएगी। पीएम मोदी का खाना दो होटलों में पूरे प्रोटोकॉल के मुताबिक तैयार किया जा रहा है और इसका जिम्मा मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को दी गई है। एसपीजी की निगरानी में तैयार किया जा रहा गुजराती खाना पीएम मोदी को परोसा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे, मंदिर में पूजा अर्चना की, रुद्राभिषेक भी किया

आइये आपको बताते चलते है कि आज के इस गुजराती खाने में क्या होंगे खास-खास व्यंजन:

पीएम मोदी को गुजराती खाना बहुत पसंद है और इसी को देखते हुए मोदी को खाने में गुजराती खिचड़ी, आलू की सब्जी, गिल्की करी, तवा रोटी, दाल तड़का, स्टीम राइस, वाइल्ड पीनट सलाद, ग्रीन सलाद, खाखरा, और फाफड़ा परोसा जाएगा। इसके बाद मीठे में पीएम मोदी को काजू कतली, मूंग की दाल का हलवा, गाजर का हलवा दिया जाएगा। ये तो हो गई खाने की बात अब आपको बता दें कि पीएम मोदी के लिए पीने में क्या खास होगा? पीने के लिए पीएम मोदी को स्पेशल लस्सी सर्व की जाएगी और साथ में नारियल पानी में दिया जाएगा। पानी पीने के लिए पीएम मोदी को जिंजर वॉटर और गुगगुना पानी पिलाया जाएगा।

पूरी जांच के बाद खाना पीएम मोदी को होगा सर्व

आपको बता दें कि, पीएम मोदी के लिए तैयार किए जा रहे खाने की टेस्टिंग 3 अफसर करेंगे। इसमें यह  खाने की शुद्धता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, पलिस अफसर, डॉक्टर और एक फूड ऑफिसर भी खाने की जांच करेंगे। खाने की जांच होने के बाद डॉक्टर खाने में मिलावट नहीं है इसकी रिपोर्ट देगा जि के बाद जाकर पीएम मोदी खाना खाएंगे। कहा यह भी जा रहा है कि, खाने की जांच सरकारी लैब में भी हो सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़