2जी मामला: द्रमुक नेता ए. राजा ने कहा कि फैसले से सभी खुश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 21 2017 2:15PM
पूर्व दूरसंचार मंत्री एवं द्रमुक नेता ए. राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में आये विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया। सीबीआई की विशेष अदालत ने अपने फैसले में राजा और द्रमुक नेता कनीमोई समेत अन्यों को आरोपों से बरी कर दिया है।
नयी दिल्ली। पूर्व दूरसंचार मंत्री एवं द्रमुक नेता ए. राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में आये विशेष अदालत के फैसले का स्वागत किया। सीबीआई की विशेष अदालत ने अपने फैसले में राजा और द्रमुक नेता कनीमोई समेत अन्यों को आरोपों से बरी कर दिया है।
अदालत कक्ष से बाहर आते हुए राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं फैसला पढ़ने के बाद कुछ कहूंगा। आप देख रहे हैं, सभी खुश हैं।’’ राजा उनके बरी होने की खुशी में जश्न मना रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से घिरे हुए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़