बेरोजगार बेटे को था PUBG का नशा, पिता ने देख चिल्लाया तो काट दिया गला

21-year-old-man-addicted-to-pubg-beheads-father
[email protected] । Sep 10 2019 9:32AM

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी।

बेलगावी। कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोज़गार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने के लिए डांट देना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी।

इसे भी पढ़ें: Indian Air Force ने लॉन्च किया मोबाइल गेम, जानिए इस गेम की खासियत!

पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। युवक को ‘प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स’ (पबजी) गेम खेलने की लत लगी हुई है और वह पिता की बार-बार की चेतावनियों से गुस्सा हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया।

MP समेत कई राज्यों में बारिश ने मचाया कोहराम, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़