J&K के पुलवामा और शोपियां मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकवादी

Jammu Kashmir

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षाबल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई दो मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर स्थित पुलवामा में पम्पोर इलाके के मीज में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें: नईम अख्तर और हिलाल अहमद लोन की हिरासत खत्म, जल्द होंगे रिहा ! 

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। सुरक्षाबल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अभियान अब भी जारी है। पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 

इसे भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर 

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी शरण लेने के लिए निकटवर्ती एक मस्जिद में घुसे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठनों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़