सांसद आवास से 2 गरीब बेटियों की करवाई शादी, खुशी में सांसद भी झूम उठीं
भोपाल के रहने वाले नर्मदाप्रसाद अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं। उनकी दो बेटियां है चंचल और संध्या छोटी से कमाई में दो बेटियों का विवाह करना उनके लिए काफी मुश्किल था। जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया।
भोपाल। राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का सॉफ्ट कॉर्नर लोगों को नजर आया है। उनके 74 बंगले के सांसद आवास बी- 29 पर शहनाई की गूंज सुनाई दी। जहां उन्होंने दो बेटियों की शादी करवाई। जानकारी मिली है कि उज्जैन से आई बारात भी उनके बंगले पर ही जहां बारातियों का खूब स्वागत भी किया गया। शादी के धूमधाम के बीच साध्वी प्रज्ञा सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं।
इसे भी पढ़ें:कभी पिता ने संभाली थी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी, अब ज्योतिरादित्य के कंधों पर भार
बता दें कि भोपाल के रहने वाले नर्मदाप्रसाद अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं। उनकी दो बेटियां है चंचल और संध्या छोटी से कमाई में दो बेटियों का विवाह करना उनके लिए काफी मुश्किल था। जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया। उन्होंने नर्मदा प्रसाद को रिश्ता तलाशने को कहा और कहा कि दोनों बेटियों की शादी उनके बंगले से होगी। जिसके बाद दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानू खेड़ा गांव के किसान परिवार में तय हो गया।
इसे भी पढ़ें:भोपाल सांसद ने दिया बड़ा बयान, कहा जल्द एक ऐसे विषय पर खुलासा होगा जो देश के लिए है गंभीर
वहीं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पूरे बंगले को लाइटिंग से सजाया गया था। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है तो यह दोनों बच्चियों का विवाह करा रही हूं। आने वाले समय में ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के साथ एक परिवार की तरफ सुख-दुख को बांटेगे।
अन्य न्यूज़