उत्तर प्रदेश के आगरा में मिले 15 फुट लंबे अजगर को जंगल में छोड़ा गया

python
प्रतिरूप फोटो
ANI

टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने 15 फुट लंबे अजगर को देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद दो सदस्यीय बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया।

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक आवासीय कॉलोनी की सीवेज स्लैब के नीचे 15 फुट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि अधिकारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना आगरा के कानन वन रेजीडेंसी, कालिंदी विहार की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ‘वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट’ भारी भीड़ की उपस्थिति के बीच अजगर को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने में कामयाब रही।

टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने 15 फुट लंबे अजगर को देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद दो सदस्यीय बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद टीन ने सांप को सीवेज स्लैब के नीचे फंसा हुआ पाया। पचौरी ने बताया कि करीब घंटे भर चले बचाव अभियान में अजगर को निकाल लिया गया और कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़