कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 5 2020 9:24PM
दिन भर में कोविड-19 के 1,400 मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार अब तक 8,54,861 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 24,959 मरीज उपचाराधीन हैं।
बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,325 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,91,685 हो गए और मृतकों की संख्या 11,846 पर पहुंच गई।
राज्य में आज 1,04,032 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1,16,13,924 नमूनों की जांच की जा चुकी है। दिन भर में कोविड-19 के 1,400 मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार अब तक 8,54,861 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी 24,959 मरीज उपचाराधीन हैं।1,325 new #coronavirus cases in #Karnataka, tally 8.92 lakh, active cases 24,959; toll 11,846 with 12 more deaths: Health Dept
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़