मोरबी केबल पुल हादसे में भाजपा सांसद ने भी गवां दिए अपने परिवार के 12 सदस्य | Morbi Bridge Collapse

Morbi
ANI
रेनू तिवारी । Oct 31 2022 12:37PM

गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरने से राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा, "मैंने दुर्घटना में अपने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है।

गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरने से राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई। इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा, "मैंने दुर्घटना में अपने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। मैंने परिवार के सदस्यों को खो दिया जो मेरी बहन के परिवार से थे।

इसे भी पढ़ें: मोरबी में युद्धस्तर पर चल रहा है बचावकार्य, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, दमकल विभाग सहित सभी जरूरी साधन तैनात

भाजपा सांसद के परिवार के 12 सदस्यों की मौत

भाजपा सांसद ने कहा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे में बचे सभी लोगों को बचा लिया गया है और मच्छू नदी में फंसे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं और बचाव नौकाएं भी मौके पर हैं। गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर सदियों पुराना पुल गिरने से 140 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की पांच टीमें युद्धस्तर पर तलाशी व बचाव अभियान चला रही हैं।

इसे भी पढ़ें: टी20 वर्ल्डकप में दिनेश कार्तिक हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध

लालच और लापरवाही बनीं काल?

तलाश अभियान रात से चल रहा है। यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आमजन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया। सांघवी ने राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर मोरबी में पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने पुल ढहने की घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेज़ों के समय का यह ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ जिस समय टूटा, उस समय उस पर कई महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर ‘‘लोगों की भारी भीड़’’ के कारण टूट कर गिर गया हो।

घटना की जांच के लिए बनी कमेटी

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राज्य की राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर मोरबी में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने ढहने की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। सांघवी ने कहा कि पुल ढहने के मामले में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (जानबूझकर मौत का कारण बनना) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो भी जिम्मेदार पाया जाता है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, हर्ष संघवी ने कहा, "इस घटना में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार शाम करीब 6.30 बजे पुल गिर गया। दिवाली की छुट्टी और रविवार होने के कारण, पर्यटकों की भीड़ लगी रही। पुल, एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रात भर बचाव अभियान चलाया गया और पीएम मोदी ने भी स्थिति का जायजा लिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़