Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग की 12 सदस्यीय टीम पहुंची रांची, इस बार इतने चरण में कराए जा सकते हैं चुनाव!

Election Commission
@ECISVEEP
अभिनय आकाश । Sep 23 2024 1:01PM

आयोग राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावों के लिए सब कुछ ठीक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को झारखंड पहुंची। दो दिवसीय दौरे के दौरान, आयोग राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसियों और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावों के लिए सब कुछ ठीक है। सूत्रों की मानें तो इस बार दो से तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के राउरकेला में झारखंड की दो किशोरियों के साथ सामूहिक बलात्कार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को चार बैठकें निर्धारित हैं। चुनाव आयोग छह राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों सहित नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वरिष्ठ सरकारी और पुलिस अधिकारियों से बात करेगा। कुमार ने बताया कि टीम मंगलवार को जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों से भी मुलाकात करेगी। चर्चा में चुनाव तैयारियों, कानून व्यवस्था की स्थिति और चुनाव से जुड़े अन्य मामलों की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव? अगले हफ्ते राज्यों का दौरा करेगा ECI

झारखंड में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले, यहां 2019 में 81 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव हुए थे और नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए गए थे। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़