महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11,447 नए मामले, 306 की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2020 9:47PM
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 13,885 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,44,368 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,89,715 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुम्बई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 11,447 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 306 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,76,062हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,502 पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 13,885 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,44,368 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,89,715 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुम्बई में कोविड-19 के 1,823 नए मामले सामने आने के बाद इसका आंकड़ा 2,38,544 पहुंच गया तथा 37 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 9,638 हो गई। पुणेमें संक्रमण के476नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1,67,406 पहुंच गया तथा 44और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,856 हो गई। मुम्बई संभाग मेंकोरोना वायरस के 3630 नये मरीज सामने आने कोरोना वायरस के मामले5,46,839 हो गये तथा इस क्षेत्र में अबतक 17,288 लोग इस वायरस से मर चुके हैं। मुम्बई संभाग में महानगर और उसके आसपास के नगर आते हैं। राज्य में अबतक 79,89,693नमूनों की जांच की गई है।Maharashtra reports 11,447 new #COVID19 cases, 13,885 discharged cases & 306 deaths today.
— ANI (@ANI) October 16, 2020
Total positive cases at 15,76,062 including 13,44,368 discharges, 1,89,715 active cases & 41,502 deaths: State Health Department pic.twitter.com/RP9aUzD5FZ
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़