केंद्रीय बलों की 100 कंपनी पश्चिम बंगाल पहुंची, 50 और कंपनी सात तक पहुंचेगी : निर्वाचन अधिकारी

election commission
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वे मुख्य रूप से विश्वास-निर्माण उद्देश्यों के लिए यहां हैं। सात मार्च तक अन्य 50 कंपनियों के आने की संभावना है।’’

निर्वाचन आयोग एक एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 100 कंपनी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। उन्होंने बताया कि 50 और कंपनी के राज्य में सात मार्च तक पहुंचने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्रीय बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वे मुख्य रूप से विश्वास-निर्माण उद्देश्यों के लिए यहां हैं। सात मार्च तक अन्य 50 कंपनियों के आने की संभावना है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘शहर में सीएपीएफ की दस कंपनी तैनात की जाएंगी। उत्तर 24 परगना जिले में 21 औरदक्षिण 24 परगना में नौ कंपनी तैनात की जा रही हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की आठ कंपनी नादिया जिले में तैनात की जाएंगी जबकि नौ कंपनी हावड़ा और हुगली जिलों में तैनात की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद और केंद्रीय बल राज्य में आएंगे। एक कंपनी में औसतन 100 जवान होते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़