मुजफ्फरनगर में 10 कैदियों को उप्र बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक

[email protected] । May 16 2016 2:45PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी सहित नौ विचाराधीन कैदियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी सहित नौ विचाराधीन कैदियों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं। रविवार शाम उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजों का ऐलान होने के बाद जेल गलियारों से खुशी मनाने की आवाजें आ रही थीं। जेल अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक, उम्र कैद की सजा काट रहे जोगा सिंह को दसवीं की परीक्षा में 75 फीसदी अंक मिले हैं जबकि विचाराधीन बबीत सिंह को 74 प्रतिशत, अमित सिंह को 72 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।

चिराग और जयगांत दोनों को 67-67 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में मोहम्मद ईनाम को 70 प्रतिशत, अशोक को 65 फीसदी, शेखर शर्मा को 64 प्रतिशत और गौरव शर्मा को 60 फीसदी अंक मिले हैं। उन्होंने कहा कि नौ विचाराधीनों में से कई हत्या, लूट और हत्या की कोशिश सहित कई आपराधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं। उप्र बोर्ड ने कैदियों के लिए परीक्षा केंद्र डासना जेल (गाजियाबाद) में बनाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़