आर्थिक संकट से निपटने कांग्रेस के घोषणापत्र से ‘‘विचार चोरी करें’’ प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री: राहुल
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये देने का वादा किया था। उसका तर्क था कि उसके इस कदम से अर्थव्यवस्था में गति आ जाएगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए उनकी पार्टी के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र से विचार ‘चोरी करना चाहिए।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग्रामीण भारत गंभीर संकट में है। अर्थव्यवस्था डूब गई है और सरकार इसको लेकर बेखबर है कि क्या करना है।’’
Rural India is in severe distress. The economy has sunk and the #GovtIsClueless
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 18, 2019
about what to do.
PM & FM should steal ideas from https://t.co/0pi7C8Ig8p , where we had anticipated & set down detailed plans to tackle the mess. https://t.co/zjYWS8P6bU
गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कांग्रेस के घोषणापत्र से विचार चोरी करना चाहिए जिसमें हमने अर्थव्यवस्था के संकट से निपटने के लिए विस्तृत योजनाएं पेश की थीं।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में गरीबों को हर महीने छह हजार रुपये देने का वादा किया था। उसका तर्क था कि उसके इस कदम से अर्थव्यवस्था में गति आ जाएगी।
अन्य न्यूज़