पीएम के घोषित पैकेज को लोकसभा अध्यक्ष ने बताया ऐतिहासिक, कहा- आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा साकार

om birla

ओम बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि ‘देश को निराशा के माहौल से उबारने के लिए स्वावलंबी व स्वाभिमानी भारत का प्रधानमंत्री का मंत्र भारतवासियों में एक नई जान फूँकेगा और देश को पुनः विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ऐसा विश्वास है।‘

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोवीड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की सराहना की है। अपने ट्वीट सन्देश में श्री बिरला ने कहा कि ‘वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा ऐसा भरोसा है।‘

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘देश को निराशा के माहौल से उबारने के लिए स्वावलंबी व स्वाभिमानी भारत का प्रधानमंत्री का मंत्र भारतवासियों में एक नई जान फूँकेगा और देश को पुनः विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ऐसा विश्वास है।‘

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़