इंदौर में कोरोना से एक और डॉक्टर की मौत, मृतकों की संख्या 27 हुई

indore

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी के रूप में डेढ़ साल पहले सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक आयुर्वेद चिकित्सक की शुक्रवार को मौत हो गयी। पिछले दो दिन में इस महामारी से किसी डॉक्टर की मौत का यह दूसरा मामला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी के रूप में डेढ़ साल पहले सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले आयुर्वेद चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में कोविड-19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसके संपर्क में आये होंगे। हम जांच के जरिये इस बात की तसदीक की कोशिश कर रहे हैं। जड़िया ने बताया कि पिछले दिनों आयुर्वेद चिकित्सक से इलाज करने वाले मरीजों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। उन्हें ढूंढकर पृथक-वास में भेजा जायेगा और उनकी सेहत की नियमित जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक की मौत के साथ ही शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा 27 पहुंच गया है। शहर में अब तक इस महामारी के 235 मरीज मिले हैं। इससे पहले, शहर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह दम तोड़ दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे इंदौर के कुछ कब्रिस्तानों में जनाजों की तादाद बढ़ने पर उठे सवाल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जनरल फिजिशियन अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने निजी क्लीनिक में 28 मार्च तक मरीज देख रहे थे। इस बीच, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वाले 12 मरीजों को शहर के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दी गयी। इलाज के बाद इन मरीजों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आयी है। शहर के एक पुरुष नर्स समेत 11 अन्य मरीज भी अस्पताल में इलाज के बाद इस महामारी को मात दे चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़