किसी के परिवार ने देखी 2 महीने में दो शहादत, कोई पीछे छोड़ गया 3 माह की बेटी, 5 शहीद जवानों से जुड़ी दिल को छू लेने वाली कहानियां

kathua
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jul 10 2024 2:29PM

आज हम एमआरआई में कोई विश्लेषण नहीं करेंगे बल्कि आपको उत्तराखंड के पांच शहीद जवानों से जुड़ी दिल को छू लेने वाली कहानियां बताएंगे।

है नमन उनको जो अपने देह को अमरत्व देकर इस जगत के शौर्य की जीवित कहानी हो गए। 

जिस जम्मू संभाग में सेना ने 20 साल पहले आतंक का सफाया कर दिया था, वहां फिर से आतंक बढ़ रहा है। आतंकियों ने कठुआ जिले के मछेड़ी क्षेत्र में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने पहाड़ी से आर्मी ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंके फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसमें ट्रक में सवार सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफीसर समेत 10 जवान घायल हो गए। बाद में इनमें से जेसीओ समेत पांच ने दम तोड़ दिया। आतंकियों की तरफ से ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में हुई दो मुठभेड़ों के ठीक 24 घंटे बाद हुआ। नायब सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, एनके विनोद सिंह, आरएफ़एन अनुज नेगी और आरएफ़एन आदर्श नेगी  ये 22 गढ़वाल राइफल के वो पांच जवान हैं जिन्होंने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ जुलाई को हुए आतंकी हमले में शहादत दी। आतंकी हमले में किसी परिवार ने दो माह में दो शहादत देखी तो कई बेटी के मुंह से पापा शब्द भी नहीं सुन सका। ऐसे में आज हम एमआरआई में कोई विश्लेषण नहीं करेंगे बल्कि आपको उत्तराखंड के पांच शहीद जवानों से जुड़ी दिल को छू लेने वाली कहानियां बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Kathua Attack: अमेरिकी सेना का M4 कार्बाइन, चाइनिज गोलियां और ग्रेनेड, आतंकियों का दोस्त कौन?

2 महीने में 2 बेटे खोए

आदर्श 2018 में गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए थे। उनके चाचा बलवंत ने बताया कि आदर्श बचपन से ही काफी होशिार थे और हमेशा एक सेना अधिकारी बनने का सपना देखा करते थे। उन्होंने आगे कहा कि गांव के एक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बीएससी के लिए श्रीनगर चले गए। हालाँकि, स्नातक होने के दो साल बाद ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। जब आदर्श ने सेना भर्ती परीक्षा पास कर ली तो उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। उनका निर्णय अपने परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने की आवश्यकता से प्रेरित था। उनके परिवार के सदस्यों में से एक नंदन सिंह रावत के अनुसार आखिरी बार अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए अप्रैल में अपने गांव आए थे। आदर्श के परिवार में उनके पिता दलबीर,  मां गुड्डी देवी और दो भाई-बहन - अंजलि, अभिषेक हैं। पिता बलवंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने दो महीने में दो बेटों को खो दिया है। मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह कुछ कड़े कदम उठाये। गढ़वाल और कुमाऊं से देश की सेवा के लिए जाने वाले बच्चे अक्सर शहीद होकर लौटते हैं। इससे पूरा परिवार टूट जाता है। जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ महीनों से लगातार हमलों का सामना कर रहा है। 

पिछले साल ही हुई थी अनुज की शादी

आदर्श के साथ, कार्रवाई में मारे गए पांच अन्य सैनिक उत्तराखंड से थे। आदर्श की ही रेजिमेंट में 25 वर्षीय राइफलमैन अनुज नेगी, पौरी गढ़वाल जिले के डोबरिया गांव के रहने वाले थे। नेगी एक मजदूर का बेटा था। सेना में शामिल हो गया था और अपने परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए सेना में शामिल हुआ था। पिछले साल उनकी शादी हुई और अब वह अपने पीछे अपनी गर्भवती पत्नी और अपने माता-पिता को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों में से एक सतेश्वरी देवी ने बताया कि अनुज की पत्नी दो महीने की गर्भवती है। समाचार जानकर वह बहुत खुश हुआ और परिवार में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित था। हालाँकि, भाग्य ने उसके लिए अलग योजनाएँ बनाई थीं। सतेश्वरी ने कहा कि उसकी गर्भवती पत्नी की देखभाल अब गांव वाले करेंगे। एक अन्य गाँव, पौडी गढ़वाल के पापरी में, निवासियों ने 28 वर्षीय हवलदार कमल सिंह रावत को याद किया, जिन्होंने हाल ही में सेवा में 10 साल पूरे किए थे, वह अपनी सबसे छोटी बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए ढाई महीने पहले घर आए थे।

इसे भी पढ़ें: शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाने जाना वाला जम्मू क्षेत्र आतंकी हमलों से दहल गया है

बेटियों  बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ थे कमल रावत

पौडी गढ़वाल के पापरी में 28 वर्षीय हवलदार कमल सिंह रावत को याद किया। जिन्होंने हाल ही में सेवा में 10 साल पूरे किए थे। वह अपनी सबसे छोटी बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए ढाई महीने पहले घर आए थे। एक गांववाले ने कहा कि कमल अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ थे, लेकिन उनके गाँव में यह मुश्किल था क्योंकि यह एक दूरदराज के पहाड़ी इलाके में है। इसके कारण, वह अपनी पत्नी और मां सहित अपने परिवार को अपने गांव से लगभग 70 किमी दूर कोटद्वार शहर में एक किराए के मकान में ले गए। अब उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं।

आनंद अपने पीछे छोड़ गए पत्नी और दो बच्चे 

रुद्रप्रयाग जिले के कांडा-भरदार गांव के 41 वर्षीय नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत उन पांच सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। वह काफिले में एकमात्र जूनियर कमिश्नर अधिकारी थे जिन पर हमला हुआ। अब उनके परिवार में उनकी मां मौली देवी, पत्नी और दो बच्चे हैं। कंडाखाल गांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बिजवाण ने ही परिवार को यह खबर दी। लगभग सात साल पहले अपने पिता की मृत्यु के बाद, आनंद और उनके बड़े भाई कुंदन रावत ने परिवार की देखभाल की।

बेटी के मुंह से पापा सुनना रह गया सपना

टिहरी गढ़वाल के चौंड जसपुर गांव में नायक विनोद सिंह भंडारी के घर के बाहर शोक मनाने वालों की भीड़ जमा थी। अपने पिता वीर सिंह (65) के नक्शेकदम पर चलते हुए, भंडारी 2011 में सेना में शामिल हुए, जिन्होंने सेना में भी सेवा की थी और उसी रैंक के साथ सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। एक चार साल का बेटा और एक तीन महीने की बेटी। उनके चाचा कीर्ति सिंह नेगी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी तीन बहनें हैं। उन्होंने आखिरी बार तीन महीने पहले परिवार से मुलाकात की थी और 40 दिनों से अधिक समय तक रुके थे। हमें नहीं पता था कि यह आखिरी बार है जब हमने उन्हें देखा।  

बहरहाल, गर्व एक छोटा सा शब्द नहीं बल्कि एक जीने का कारण है, जो इन परिवारों को बांध कर रखता है। सबकुछ खो जाने के बाद इन्हें चलाता है। हम और आप सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं लेकिन ये फौजी पूरे देश के बारे में सोचते हैं। यहां महफूज किसी कोने में बैठकर तो हम कतई तय नहीं कर सकते कि देश की बॉर्डर पर तैनात सैनिक क्या महसूस करता होगा। वो ठंड में बैठे रहते हैं कि ताकी हम शांति से सो सके। सैनिकों का बलिदान तो बड़ा होता ही हैं लेकिन उनके परिवारों का तो और भी ज्यादा बड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़