बौद्ध धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरु को देख चीन की हुई बोलती बंद, जानें कौन है 8 साल का बच्चा, जिसे दलाई लामा ने बनाया तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु

China
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 27 2023 5:24PM

लाई लामा ने इस बच्चे को 10वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है। नए दलाई लामा को कैसे चुना गया? चीनी दलाई लामा को "भिक्षु के वेश में भेड़िया" क्यों बताता है? मंगोलियाई लड़का कौन है? आज आपको चीन, तिब्बत और दलाई लामा के त्रिकोण का संपूर्ण विश्लेषण बताएंगे।

एक ऐसा बच्चा जो 8 साल की उम्र में ही सर्वोच्च धार्मिक गुरु बन गया। बच्चे की खबर पर मंगोलिया में लोग खुशी से झूम उठे। कहा जा रहा है कि ये बच्चा तीसरा तिब्बति बौद्ध धर्म गुरु बनेगा। इस खबर को सुनकर चीन बुरी तरह से बौखला जाएगा। दरअसल, 87 साल के तिब्बती आध्यात्मिक नेता और तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च नेता दलाई लामा ने चीन को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने तिब्बती बौद्ध धर्म के तीसरे सबसे बड़े धर्मगुरु अमेरिका में पैदा हुए 8 साल के मंगोलियाई बच्चे को बना दिया है। दलाई लामा ने इस बच्चे को 10वें खलखा जेटसन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म बताया है। नए दलाई लामा को कैसे चुना गया? चीनी दलाई लामा को  "भिक्षु के वेश में भेड़िया" क्यों बताता है? मंगोलियाई लड़का कौन है? आज आपको चीन, तिब्बत और दलाई लामा के त्रिकोण का संपूर्ण विश्लेषण बताएंगे। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में क्यों ट्रांसफर हो रही चीन के अमीरों की संपत्ति, जिनपिंग सरकार से बचने के लिए निकाला नया तरीका

तिब्बत का तीसरा धर्मगुरु

भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में आठ वर्षीय लड़के के साथ दलाई लामा की तस्वीर सामने आई है। धर्मशाला वह स्थान भी है जहाँ 87 वर्षीय दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो वर्तमान में निर्वासन में रह रहे हैं और उन्हें 10वें खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोचे के रूप में मान्यता प्राप्त है। दलाई लामा ने समारोह में उपस्थित अपने अनुयायियों से कहा कि आज हमारे साथ मंगोलिया के खलखा जेट्सन धम्पा रिनपोछे का पुनर्जन्म है। लामा ने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों का चक्रसंवर के कृष्णाचार्य वंश के साथ घनिष्ठ संबंध था। उनमें से एक ने मंगोलिया में अपने अभ्यास के लिए समर्पित एक मठ की स्थापना की। इसलिए, आज उनका यहां होना काफी शुभ है।

मंगोलियाई लड़का कौन है?

मंगोलियाई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, विचाराधीन बच्चा जुड़वा लड़कों में से एक है, जिसका नाम अगुइदई और अचिल्टाई अल्टानार है। वे अल्टानार चिंचुलुन और मोनखनासन नर्मंदख के पुत्र हैं, जो एक विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर और राष्ट्रीय संसाधन समूह के कार्यकारी भी हैं। गरमजाव सेडेन नाम की उसकी दादी मंगोलियाई संसद की पूर्व सदस्य रह चुकी हैं। आठ साल के बच्चे के पुनर्जन्म की खबर आते ही मंगोलिया में जश्न शुरू हो गया। द टाइम्स के अनुसार, इस समारोह के परिणामस्वरूप बौद्धों में तीव्र उत्साह था। 

इसे भी पढ़ें: फिर सामने आया चीन का दोहरा रवैया, अरुणाचल प्रदेश में भारत की G20 बैठक से किया किनारा

इस बार के दलाई लामा के चयन को लेकर क्यों इतनी चर्चा

इस बार, उत्तराधिकार इतना सरल नहीं हो सकता है और दुनिया दो दलाई लामाओं को देख सकती है, एक चीन द्वारा और दूसरा धर्मशाला द्वारा। चीन दलाई लामा को एक 'अलगाववादी' के रूप में देखता है, जो तिब्बत को चीन से अलग करने के लिए काम कर रहे हैं। बीजिंग ने अरबों डॉलर के जरिए चीनी कारखानों के बोझ तले पारंपरिक तिब्बती मठ व्यवस्था को तोड़ने के ढेरों प्रयास किए हैं। ड्रैगन जानता है कि तिब्बत पर उसकी पकड़ तभी मजबूत हो सकती है जब वो अगले दलाई लामा को चुनता है, जो खून से तिब्बती और आत्मा से चीनी होंगे। बीजिंग ने बौद्ध धर्म को एक प्राचीन चीनी धर्म कहा है और तिब्बतियों को अपनी दीवारों पर दलाई लामा की तस्वीरें टांगने के लिए जेल भेजा गया है। 1995 में चीन ने एक छह वर्षीय तिब्बती लड़के को हिरासत में लिया, जिसे पंचेन लामा के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता दी गई थी। लड़के को तब से नहीं देखा गया है। 2019 में दलाई लामा ने कहा था कि भविष्य में यदि आप दो दलाई लामाओं को आते हुए देखते हैं, एक स्वतंत्र देश से और एक चीनियों द्वारा चुना गया, तो कोई भी भरोसा नहीं करेगा, कोई भी चीन द्वारा चुने गए का सम्मान नहीं करेगा।

चीनी सरकार चुनेगी बुद्धिस्ट लीडर

दलाई लामा का ये कदम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चीन तिब्बती बौद्ध धर्म की परंपरा में अपने लोगों की नियुक्ति करना चाहता है। जिससे तिब्बत में किसी विद्रोह की आशंका न रहे। चीन इस बात की घोषणा भी कर चुका है कि देश केवल उन बुद्धिस्ट लीडर्स को ही मान्यता देगा जिसे चीनी सरकार चुनेगी। इससे पहले भी 1995 में जब दलाई लामा ने दूसरे सबसे बड़े धर्मगुरु पंचेन लामा को चुना था तो चीन के अधिकारियों ने उन्हें जेल में डाल दिया था। इस बीच चीन ने पद पर खुद चुने हुए धर्मगुरु को नियुक्त किया था। अब ऐसे में तीसरे तिब्बती धर्मगुरु के मिलने के बाद बौद्धों में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। 

इसे भी पढ़ें: चीन से जंग की सूरत में तय है हार, क्या कहता हैं अमेरिकी हथियारों का भंडार, वॉल स्ट्रीट जनरल की चौंकाने वाली रिपोर्ट

अमेरिका और भारत का स्टैंड

चीन की समस्याएं केवल एक साल में बढ़ी हैं और अमेरिकी कानून बीजिंग की योजना के रास्ते में निश्चित रूप से आड़े आता है। भारत दलाई लामा का घर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह वन चाइना पॉलिसी को मान्यता देता है। नई दिल्ली ने अमेरिका के बिल पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन इसकी स्थिति खुद को और अधिक सूक्ष्म तरीकों से दर्शाती है, जैसे कि भारतीय नेता दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं या लद्दाख में रणनीतिकतौर पर  तिब्बती निर्वासन से बने विशेष बलों का उपयोग करते हैं। आने वाले सप्ताह और महीने महत्वपूर्ण होंगे। क्या भारत अपना तिब्बत कार्ड और खुलकर खेलेगा? क्या अन्य देश भी तिब्बत में रहने वाले साठ लाख बौद्धों के अधिकारों के लिए खड़े होंगे। चीन दुनिया को चुप कराने के लिए अगले दलाई लामा को चुनने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन अब यह इतना आसान नहीं लग रहा है।

बौद्ध धर्म 

हमारी इस दुनिया में हजारों धर्म मौजूद हैं और इनमें से एक बुद्ध धर्म है। ये ईसाई, इस्लाम, और हिंदू धर्म के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। दरअसल, बौद्ध धर्म दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक है। जो आज से करीब 2500 साल पहले गौतम बुद्ध के द्वारा भारत में शुरू किया गया था। आज दुनिया की 7 प्रतिशत से ज्यादा आबादी यानी करीब 54 करोड़ लोग इस धर्म को मानते हैं। 

दलाई लामा कौन हैं?

चीन ने 7 अक्टूबर 1950 को तिब्बत पर अपने आक्रमण के साथ भारत का सामना किया और न केवल तिब्बत और भारत की बल्कि पूरे एशिया की स्थिरता को खतरे में डाल दिया। दलाई लामा के नेतृत्व में चीन के खिलाफ आजादी के लिए विद्रोह हुआ। बाद में 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्यात्सो को तिब्बत छोड़ना पड़ा। उन्होंने एक ऐसी जगह बस्ती बसाता है, जहां का पानी दूध से भी ज्यादा मीठा बताया गया है। 1959 में दलाई लामा अपने कई समर्थकों के साथ भारत आए। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल की थी। दलाई लामा को भारत में शरण मिलना चीन को अच्छा नहीं लगा। तब चीन में माओत्से त्युंग का शासन था। चीन और दलाई लामा के बीच तनाव बढ़ता गया और उसे डर सताता रहा कि वो भारत के साथ मिलकर कोई साजिश न रचें। 70 साल पहले तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद से दलाई लामा अपने लोगों के संघर्ष का प्रतीक बन गया है, जिसे विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित नारा फ्री तिब्बत द्वारा जाना जाता है। तिब्बती बौद्ध मानते हैं कि सभी प्राणी पिछले एक से इस वर्तमान जीवन में आते हैं और मृत्यु के बाद उनका फिर से जन्म होगा। तिब्बत में कई सौ विशेष पुनर्जन्म वंशों की पहचान की गई है, जिनमें से सबसे सम्मानित दलाई लामा हैं। वर्तमान दलाई लामा पाँच शताब्दियों के पीछे जाने वाले भिक्षुओं की पंक्ति में 14 वें स्थान पर हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे श्रद्धेय अवलोकितेश्वर या चेनरेज़िग के अवतार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़