सपनों का घर खरीदते समय नहीं बिखरेगा आपका सपना, बस वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

home vastu tips
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Oct 6 2022 6:22PM

वास्तु के अनुसार, ऐसा घर अच्छा माना जाता है, जिनमें रोशनी और हवा अच्छी आती हो। लेकिन कई बार घर कुछ इस तरह बने होते हैं, जिनमें सूरज की किरणों की रोशनी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे घर को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए।

अपना एक घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है और इसलिए व्यक्ति रूपया-रूपया जोड़कर घर खरीदता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि घर खरीदने के बाद व्यक्ति के जीवन में अशांति छा जाती है। व्यक्ति हमेशा ही परेशान रहता है या फिर घर में रहते समय उसे हमेशा ही किसी ना किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा उस स्थान के वास्तु दोष के कारण होता है। इसलिए कहा जाता है कि घर खरीदने से पहले व्यक्ति को बहुत अधिक सोच-विचार करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको घर खरीदने से पहले ध्यान में रखना चाहिए-

रोशनी व हवा के स्त्रोत पर दें ध्यान

वास्तु के अनुसार, ऐसा घर अच्छा माना जाता है, जिनमें रोशनी और हवा अच्छी आती हो। लेकिन कई बार घर कुछ इस तरह बने होते हैं, जिनमें सूरज की किरणों की रोशनी नहीं पहुंच पाती है। ऐसे घर को भूल से भी नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, जिन घरों में सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती है, वहां पर बीमारी का वास होता है। साथ ही, लोगों के मन में नकारात्मकता का संचार होता है। ऐसे घर व्यक्ति के मन की शांति को भंग कर देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: शनिदेव की हमेशा बरसेगी कृपा, बस मुख्य द्वार पर लगाएं यह पौधा

पेड़ों से रहें सतर्क

घर खरीदते समय आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि उसके सामने ऐसा कोई ऊंचा पेड़ ना हो, जिसकी छाया घर पर पड़े। ऐसा माना जाता है कि अगर घर के ठीक सामने पीपल या इमली आदि का पौधा नहीं होना चाहिए। 

अस्पताल के पास ना हो घर

कभी भी आपको घर ऐसे स्थान पर नहीं लेना चाहिए, जिसके बेहद करीब कोई अस्पताल हो। दरअसल, अस्पताल को नेगेटिव एनर्जी का घर कहा जाता है, क्योंकि लोग यहां पर आकर अपनी बीमारी का इलाज करवाते हैं और अपनी बीमारी यहीं पर छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में अगर अस्पताल के करीब होगा तो व्यक्ति के मन की नेगेटिविटी बहुत अधिक बढ़ती जाएगी।

इसे भी पढ़ें: अगर हाथों में बनता है H का निशान, तो समझिए बेहद भाग्यशाली हैं आप

टी पॉईंट को करें अवॉयड

वास्तु शास्त्र के अनुसार, टी पॉईंट पर भी घर होना बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है। अगर व्यक्ति टी पॉईंट पर घर लेता है तो उसके जीवन में कभी भी स्थिरता नहीं आती है और व्यक्ति हमेशा ही बैचेन रहता है। इससे नेगेटिव एनर्जी भी घर में आती है।  

जरूर देखें प्रवेश की दिशा

नया घर खरीदते समय मुख्य द्वार की दिशा पर फोकस करना बेहद आवश्यक होता है। मुख्य द्वार से सिर्फ इंसान ही नहीं, खुशियां भी घर में प्रवेश करती हैं। इसलिए, आप ध्यान दें कि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व, उत्तर, या उत्तर-पूर्व दिशा में ही हो।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़