घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आजमाएं धूप से जुड़े ये आसान उपाय

dhoop upay

न‍ियम‍ित रूप से धूप-दीप करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जीवन की सभी परेशानियाँ दूर होती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, धूप के उपाय करने से घर में मौजूद वास्तु दोष और नकारत्मकता ऊर्जा दूर होती है।

हिंदू धर्म में भगवान के समक्ष धूप-दीप करने का विशेष महत्व है। माना जाता है क‍ि न‍ियम‍ित रूप से धूप-दीप करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जीवन की सभी परेशानियाँ दूर होती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, धूप के उपाय करने से घर में मौजूद वास्तु दोष और नकारत्मकता ऊर्जा दूर होती है। आज के इस लेख में हम आपको धूप से जुड़े ज्योतिषीय टोटके बताने जा रहे हैं - 

घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने के लिए लोबान को गाय के गोबर के उपले की आग में रख दें। जब लोबान जलने लगे तो उससे निकल रहे धुंए को अच्छे से सारे घर में घुमाएं। ऐसा करने से घर से नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाएगी और घर में सकारात्मकता आएगी।

इसे भी पढ़ें: मकर राशि के जातकों का वर्ष 2022 में कैसा रहेगा भविष्यफल, जानिए

अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र-मंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री और केसर को कूटकर मिला लें। इसके बाद इसमें गुग्गल मिला लें। इस मिश्रण की धूप न‍ियम‍ित रूप से 21 दिनों तक शाम के समय करें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारत्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।  

घर से नेगेटिव एनर्जी को बाहर निकालने के लिए लोबान, गुग्गल, कर्पूर, देशी घी और चदंन को एक साथ मिलाकर जलाएं और इसका धुआँ घर के हर कोने तक फैलाएं। ऐसा करने से घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाएगी।

एक कटोरी में तेल लेकर उसको धूप में अच्छे से गर्म होने दें। इसके बाद रात में जलती हुई लकड़ी या उपले को जलाकर उसके ऊपर लोबान को रख दें। जब लोबान जलने लगे तो उसमें धीरे-धीरे कटोरी वाले तेल को डालते रहें और इसके धुंए को घर में अच्छे से फैलाएं। यह घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करने का बहुत अच्छा उपाय है।

इसे भी पढ़ें: मूलांक 1 वालों को साल 2022 में उठाना पड़ सकता है कष्ट, स्वास्थ्य के प्रति रहना होगा सावधान

नकारात्मकता को घर से निकालने के लिए पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बना लें। इन चीजों को सूर्य अस्त होने से पहले कंडों में रख कर जला लें। इस उपाय को 21 दिन तक लगातार करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

नकारात्मक ऊर्जा को घर से मुक्त करने के लिए गुरुवार और रविवार को लोबान, गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं। चाहे तो इसमें पके चावल भी मिला सकते हैं। इससे एक सुगंधित वातावरण बनेगा जो घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालने  में मदद करेगी।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़