घर में चींटियों का इस तरह निकलना भी होता है खास संकेत, जानिए इसका जीवन पर असर

ants
कमल सिंघी । Apr 27 2020 7:10PM

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में काली चींटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत देती हैं। काली चींटियां सामान्य तौर घरों में चलती हुई दिखाई देती है। कई बार लोग काली चींटियों को शकर, आटा जैसे खाद्य पदार्थ भोजन के लिए डालते हैं।

अगर घर में से चींटियां निकल रही हैं तो यह भी आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है। घरों में चींटियों का निकलना हम आम बात समझकर उस पर गौर नहीं करते हैं लेकिन यह बहुत बड़ी घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं। चींटियां घर में ऊपर की ओर जा रही है या नीचे के ओर जा रही हैं। इसके अलावा आपके घर में आई चींटियों को कुछ खाने को मिल रहा है या नहीं यह भी होने वाली कई घटनाओं पर केंद्रीत होना माना जाता है।

कौन सी चींटियां हैं, लाल चींटी या काली चींटी। यह भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में काली चींटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत देती हैं। काली चींटियां सामान्य तौर घरों में चलती हुई दिखाई देती है। कई बार लोग काली चींटियों को शकर, आटा जैसे खाद्य पदार्थ भोजन के लिए डालते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि काली चींटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। अगर चांवल के भरे बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत होते हैं। माना जाता है कि कुछ ही दिनों में आपकी धन वृद्धि होने वाली है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही है। काली चींटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर दान का है विशेष महत्व

लाल चींटियां घर में दिखे तो हो जाएं सावधान

अगर आपके घर में कहीं भी लाल चींटियां दिखाई देती हों तो सावधान हो जाएं। वरना कुछ बड़ा अशुभ हो सकता है। धार्मिक मान्यताओं पर गौर करें तो भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन से खर्च होने के संकेत भी चींटियां देती हैं। अगर लाल चींटियां आपके घर आ रही हैं तो यह सभी अशुभ काम आपके साथ हो सकते हैं। लेकिन लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है। चींटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ डालना चाहिए। अगर चींटियां आपके घर में भूखी रहेंगी तो यह भी अशुभ संकेत माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: शिव-पार्वती का विवाह हुआ था त्रियुगीनारायण मंदिर, जानिए इसकी पौराणिक मान्यतायें

इस दिशा से आने वाली चींटियां शुभ

कुछ निश्चित दिशाओं से आपके घर चींटियां आती हैं तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है। दरअसल काली चींटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो आपके लिए शुभ संकेत होते हैं। इसके अलावा दक्षिण दिशा से आ रही हों तो यह भी फायदेमंद होगा। पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो नकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है। पश्चिम दिशा से चींटियां आएंगी तो आपकी बाहर यात्रा के योग बन सकते हैं। 

- कमल सिंघी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़