Vastu Tips for Home: गृह प्रवेश के दौरान भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए ऐसे कपड़े, जानिए क्या कहता है वास्तु

Vastu Tips for Home
Creative Commons licenses

गृह प्रवेश के दौरान आपको कुछ तरह के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। ऐसे में आजहम आपको बताने जा रहे हैं कि गृह प्रवेश के दौरान किस तरह के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए।

अपना घर बनाने का सपना तो हर किसी का होता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना एक घर हो, लेकिन हर किसी की किस्मत में घर नहीं होता है। कई लोग पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं और उसके बाद भी वह अपना घर नहीं बना पाते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि अपने घर में ही वास्तु के नियमों का ध्यान रखना चाहिए। बल्कि आप यदि किराए के घर पर भी रह रहे हैं, तो भी आपको वास्तु के नियमों के अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

घर अपना हो या फिर किराए का लेकिन गृह प्रवेश के दौरान आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए। हालांकि इन चीजों पर लोग अधिक ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इन्हें अशुभ माना जाता है। जैसे गृह प्रवेश के दौरान आपको कुछ तरह के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि गृह प्रवेश के दौरान किस तरह के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 30 July 2024 | आज का प्रेम राशिफल 30 जुलाई | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

काले रंग के कपड़े

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि काले रंग को निगेटिव एनर्जी से जोड़कर देखा जाता है। वहीं इस रंग के कपड़े को दुर्भाग्य से भी जोड़कर देखा जाता है। काला रंग अन्य सभी रंगों को अवशोषित कर लेता है, यानी की सभी रंगों का अस्तित्व काले रंग में मिल जाता है।

फटे हुए कपड़े

कुछ लोग गृह प्रवेश की पूजा में अपने कपड़ों को अधिक महत्व नहीं देते हैं। ऐसे में वह घर में पहनने वाले पुराने कपड़े पहन लेते हैं। लेकिन कई बार यह कपड़े कटे-फटे होते हैं। वहीं कटे-फटे कपड़े पहनना वास्तु में शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दौरान कटे-फटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

गंदे कपड़े

गृह प्रवेश वाले दिन स्नान करने के बाद स्वच्छ कपड़े पहनना चाहिए। वहीं अगर घर के कामों की भागदौड़ के कारण आपके कपड़े गंदे हो गए हैं, तो गृह प्रवेश की पूजा के समय आपको कपड़े बदल लेना चाहिए।

दूसरे व्यक्ति के कपड़े

गृह प्रवेश के शुभ मौके पर दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इससे निगेटिव एनजी आपके घर में प्रवेश करती है। इसलिए प्रयास करें कि जिस तरह से नया घर आपका है, ठीक उसी तरह से कपड़े भी आपके हों।

मृत व्यक्ति के कपड़े

हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसके कपड़ों को दान कर दिया जाता है। लेकिन कुछ लोग मृत व्यक्ति से अधिक स्नेह रखते हैं, इसलिए उनके कपड़ों को यादों की तौर पर अपने पास ही रख लेते हैं। ऐसे में गृह प्रवेश के शुभ मौके पर मृत व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़