Astrology Tips: तुलसी के पास झाड़ू रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
घर में तुलसी का पौधा रखने के कई नियम भी बताए गए हैं। जिनका पालन करना जरूरी माना गया है। जिससे कि तुलसी पूजा में दोष न लगे और घर में भी किसी प्रकार का वास्तु दोष न उत्पन्न हो।
इन्हीं नियमों में से एक यह है कि तुलसी के पास क्या रखना चाहिए और क्या नहीं। जहां पर तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम भगवान की स्थापना, तांबे का बर्तन, शमी या बेल का पौधा आदि रखना शुभ माना गया है। तो वहीं तुलसी के पास शिवलिंग, कांटेदार पौधा और शू रैक रखना अशुभ माना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे के पास झाड़ू रखना शुभ होता है या अशुभ।
इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: इंटरव्यू देने जाने से पहले इस उपाय को करने से बढ़ जाएगी नौकरी मिलने की संभावना
तुलसी के पौधे के पास झाड़ू रखना सही या गलत
बता दें कि तुलसी के पौधे और झाड़ू दोनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। एक ओर जहां तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, तो वहीं झाड़ू से घर की गंदगी साफ की जाती है। ऐसे में तुलसी को झाड़ू के पास नहीं रखना चाहिए।
हालांकि यह फूल, सींक और खजूर की झाड़ू पर लागू होता है। वहीं अगर झाड़ू केले के पत्ते से बनी है, तो उसे आप तुलसी के पौधे के पास रख सकती हैं। सामान्य तौर पर फूल, सींक और खजूर के झाड़ू को घर की गंदगी साफ करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
वहीं केले के पत्ते से बनी झाड़ू का पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। यह झाड़ू इतनी छोटी होती है, जिसका इस्तेमाल साफ-सफाई के लिए नहीं किया जा सकता है। मुख्य तौर पर इस झाड़ू का इस्तेमाल पूजा में प्रयोग किया जाता है। इस झाड़ू का पूजा में बड़ा महत्व माना जाता है।
दरअसल, केले के पेड़ में जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का वास होता है। ऐसे में केले के पत्ते से बनी झाड़ू भगवान विष्णु का प्रतीक मानी जाती है। वहीं तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है। इसलिए केले के झाड़ू को तुलसी के पास जरूर स्थापित करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केले के पत्ते से बनी झाड़ू को तुलसी के पौधे के पास रखने से घर की आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है। धन लाभ के योग बनते हैं और धन वृद्धि के भी योग बनते हैं। वहीं धन प्राप्ति के नए मार्ग भी खुलते हैं और सुख-समृद्धि आती है।
अन्य न्यूज़