Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर इन चीजों से करना चाहिए भाई को तिलक, इन बातों का रखें खास ख्याल

Bhai Dooj 2024
Creative Commons licenses

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भाई दूज के शुभ दिन पर बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनके लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। साथ ही भाई अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने का अमिट वादा करते हैं।

हिंदू धर्म में भाई दूज का पर्व बेहद खास माना जाता है। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। आमतौर पर यह त्योहार दीपावली के दो दिन बाद और गोवर्धन पूजा के एक दिन बाद होता है। भाई दूज का पर्व भाई-बहन के बीच के प्यार और पवित्र बंधन का प्रतीक होता है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाइयों को तिलक कर उनके लिए स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं और भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। साथ ही भाई अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने का अमिट वादा करते हैं। भाई दूज को भात्र द्वितीया, भाई द्वितीया, भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भाई दूज के पर्व से जुड़ी कुछ प्रमुख बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा में श्रीकृष्ण को लगाएं अन्नकूट का भोग, जानिए क्या है इसका महत्व

भाई दूज पर इन चीजों से करें भाई को तिलक

भाई दूज के मौके पर भाई को केसर, हल्दी, चंदन और कुमकुम आदि चीजों से तिलक करना बेहद उत्तम माना जाता है। इनमें से किसी भी चीज से बहनें अपने भाई को तिलक कर सकती हैं। इसका अपना-अपना महत्व होता है। धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों से तिलक करने से भाई को सफलता, सुरक्षा, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। वहीं तिलक करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, तभी भाई को किया गया तिलक पूर्ण होता है।

   

इन बातों का रखें ध्यान

भाई दूज के शुभ मौके पर भाई के माथे पर तिलक करने के दौरान भाई का मुख उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। वहीं बहन का मुख पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। 

भाई को तिलक करते समय उसे लकड़ी की चौकी पर बिठाएं। भाई को कुर्सी या फिर खड़े होकर तिलक नहीं करना चाहिए।

भाई को टीका करने के बाद उसके कलाई पर मौली धागा बांधकर आरती जरूर करें।

भाई दूज के शुभ मुहूर्त पर ही तिलक की रस्म को पूरा करना चाहिए।

भाई को तिलक करने से पहले ही उनसे बहनों को उपहार नहीं लेना चाहिए।

भाई दूज के दिन बहन और भाई को सात्विक भोजन ही करना चाहिए।

इस शुभ दिन पर भाई-बहन को आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह दिन बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़