क्या इस्तीफे की पेशकश करने वाले बोल्टन को ट्रंप ने किया बर्खास्त ?
जॉन बोल्टन को पद से हटाने की जानकारी ट्रंप ने खुद ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने अगले सप्ताह तक नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की घोषणा करने की बात भी कही।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया और कहा कि वह उनके रुख से असहमत थे। बीते तीन साल में व्हाइट हाउस से बाहर किए जाने वाले तीसरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं जॉन बोल्टन। जॉन बोल्टन को पद से हटाने की जानकारी ट्रंप ने खुद ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने अगले सप्ताह तक नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की घोषणा करने की बात भी कही।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने NSA जॉन बोल्टन को निकाला, कई मामलों में नहीं बन रही थी आपसी सहमति
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैंने जॉन से इस्तीफा देने को कहा, जो मुझे आज सुबह दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जॉन बोल्टन को कल रात सूचित कर दिया था कि व्हाइट हाउस में उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है।
हालांकि इस पूरे मामले में संस्पेंस यह है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को बर्खास्त किया है या फिर बोल्टन पहले ही इस्तीफा देने का मन बना चुके थे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बोल्टन ने ट्वीट के जरिए अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैंने बीती रात को डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने कहा कि कल बात करते हैं।
I offered to resign last night and President Trump said, "Let's talk about it tomorrow."
— John Bolton (@AmbJohnBolton) September 10, 2019
इसे भी पढ़ें: 9/11 की 18वीं बरसी: ट्रंप के वार्ता ठुकराने के बाद US एम्बेसी पर राकेट हमला
क्या आप जॉन बोल्टन को जानते हैं ?
माइकल फ़्लिन और एचआर मैक्मास्टर के बाद डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे और वह अप्रैल 2018 में व्हाइट हाउस आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच लगभग हर बड़ी विदेशी नीति को लेकर विवाद था और ऐसा भी कहा जाता है कि बोल्टन उन नौकरशाहों में से हैं, जो अपनी नीति को लागू करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि बोल्टन ने तालिबान के साथ वार्ता रद्द करने के ट्रंप के फैसले की आलोचना की थी।
20 नवंबर 1948 को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में जन्मे बोल्टन अमेरिका के 27वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे और वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में यूएन में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।
अन्य न्यूज़