सऊदी तेल कंपनी पर ड्रोन हमले की जिम्मेदारी यमनी विद्रोहियों ने ली

yemen-rebels-take-responsibility-for-drone-attack-on-saudi-oil-plant
[email protected] । Sep 14 2019 4:55PM

अल-मसीरा ने कहा कि विद्रोहियों ने “10 ड्रोन विमानों के साथ बड़ा अभियान छेड़ा और इस दौरान पूर्वी सऊदी अरब में अबकैक और खुराइस में रिफाइनरियों को निशाना बनाया गया।”

दुबई। यमन में ईरान के समर्थक हुती विद्रोहियों ने शनिवार को सऊदी में दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी ली है। समूह के अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी है। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी में लगी आग

अल-मसीरा ने कहा कि विद्रोहियों ने “10 ड्रोन विमानों के साथ बड़ा अभियान छेड़ा और इस दौरान पूर्वी सऊदी अरब में अबकैक और खुराइस में रिफाइनरियों को निशाना बनाया गया।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़