इस देश में भूल कर भी मत पहनना पीले रंग के कपड़े, दी जाती है कठोर सजा; जानिए क्यों

Malaysia
Google common license
निधि अविनाश । May 5 2022 10:44AM

फरवरी 2016 में, देश के गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने पीले रंग के कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया था, जब प्रदर्शनकारियों ने पीली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर हंगामा किया और प्रधान मंत्री नजीब रजाक के इस्तीफे की मांग की थी।

अगर पीला आपका पंसदीदा कलर है, तो आप न चाहते हुए भी इस देश में इस रंग के कपड़े नहीं पहना पाएंगे। एक ऐसा देश जहां पीले रंग के कपड़े पहनने पर पांबदी लगाई गई है। जी हां, यह देश है मलेशिया। मलेशिया में साल 2016 से पीले रंग के कपड़े पहनने पर बैन लगा दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि मलेशियाई सरकार ने साल 2016 में पीले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका बड़ा कारण यह है कि, मलेशिया सरकार  के खिलाफ साल 2016 को हजारों प्रदर्शनकारियों ने पीली टी-शर्ट पहनकर कुआलालंपुर की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया था और मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाकी के इस्तीफे की मांग की थी। तभी से, पीले रंग के कपड़े पहनने वाले को इस धारणा के तहत गिरफ्तार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: मलबे से 132 घंटे बाद जिंदा निकली महिला, बाहर आते ही बचाव कर्मियों से की बात

बता दें कि अगर कोई गलती से पीले कपड़े पहने दिख गया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है क्योंकि पीले रंग को सरकार के विरोध के तौर पर देखा जाता है। फरवरी 2016 में, देश के गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने पीले रंग के कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया था, जब प्रदर्शनकारियों ने पीली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर हंगामा किया और प्रधान मंत्री नजीब रजाक के इस्तीफे की मांग की थी। उनके इस्तीफे की मांग भ्रष्टाचार के आरोपों से उठी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़