Yasin Malik की पत्नी बनी पाकिस्तानी मोहरा, संयुक्‍त राष्‍ट्र की बैठक के लिए नए चाल की तैयारी

Yasin Malik
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 6 2023 6:10PM

मुशाल मलिक ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मंगलवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से मुलाकात की।

पाकिस्तान ने भारत की जेल में बंद कश्मीरी आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल के जरिए नापाक हरकतों को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी है। मुशाल मलिक को पाकिस्तान सेना समर्थित कार्यवाहक सरकार में मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण पर प्रधानमंत्री का विशेष सहायक बनाया गया है। अब पाकिस्तान मुशाल को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भेज सकता है, ताकि पाकिस्तान कश्मीर पर अपना एजेंडा आगे बढ़ा सके। मुशाल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में अपने लिए अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: France के स्कूलों में अबाया बैन का असर, 67 लड़कियों को घर भेज दिया गया

मुशाल मलिक ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मंगलवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से मुलाकात की। मुशाल और जिलानी दोनों कश्मीर मुद्दे को वैश्विक स्तर पर उठाने पर सहमत हुए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखे अपने बयान में कहा कि मैंने मुशाल मलिक का स्वागत किया. हमने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में वैश्विक जागरूकता पैदा करने के लिए मानवाधिकार मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan में बिजली बिल से हाहाकार, IMF का राहत देने से इनकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों संयुक्त राष्ट्र महासभा के आगामी सत्र में पाकिस्तान का पक्ष रखने पर भी सहमत हुए हैं। अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में मुशाल मलिक के स्वागत की तैयारी कर ली है। इस सम्मेलन में कार्यवाहक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भी जायेंगे। अभी तक सिर्फ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ही संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठा रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़