पाकिस्तान 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे: मुहाजिर कांग्रेस

World Muhajir Congress demands Pakistan''s apology for 1971 genocide

ज्ञापन बुधवार को फाल ऑफ ढाका के 45 साल पूरे होने के अवसर पर सौंपा गया जब बांग्लादेश एक नए देश के रूप में अस्तित्व में आया था।

वाशिंगटन। वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस (डब्ल्यूएमसी) ने मांग की है कि पाकिस्तान को 1971 के ‘‘नरसंहार’’ के लिए बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए। यहां पाकिस्तानी दूतावास को सौंपे गए एक ज्ञापन में डब्ल्यूएमसी ने यह भी मांग की कि बांग्लादेश में फंसे पाकिस्तानियों को मान-सम्मान के साथ पाकिस्तान वापस भेजा जाए। ज्ञापन बुधवार को ‘‘फाल ऑफ ढाका’’ के 45 साल पूरे होने के अवसर पर सौंपा गया जब बांग्लादेश एक नए देश के रूप में अस्तित्व में आया था।

समूह ने 1971 के गृहयुद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान में बंगालियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की बर्बर कार्रवाई और अत्याचारों की निन्दा की। इसने कहा, ‘‘यह दुखद है कि आज तक पाकिस्तान में किसी सरकार या संस्थान ने पूर्वी पाकिस्तान में हुए घटनाक्रम की जिम्मेदारी नहीं ली है या कारणों को स्वीकार नहीं किया है तथा न ही दिसंबर 1971 में मिली शर्मनाक हार की जिम्मेदारी ली है जिसमें पाकिस्तान को अपना आधा क्षेत्र और एक बड़ी आबादी खोनी पड़ी।’’

डब्ल्यूएमसी ने कहा कि वह मांग करती है कि पाकिस्तान सरकार और अधिकारियों को बांग्लादेश सरकार से न सिर्फ बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और 1971 में हुए नरसंहार की बात स्वीकार करनी चाहिए, बल्कि तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में ‘‘युद्ध अपराधों’’ के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने तथा दंडित करने के साथ ही हमूदुर रहमान आयोग की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़