ठगी! कैंसर बीमारी के नाम पर महिला ने फंड से जुटाए 43 लाख, उन पैसों से किया वर्ल्ड ट्रैवल और जमकर शॉपिंग
इंग्लैंड के केंट की रहने वाली निकोल ने एक क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाया। वहां निकोल ने कहा कि उसे डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला है और उसे इलाज के लिए स्पेन जाना है। महिला ने शारीरिक रूप से बीमार होने का बहाना बनाकर गो फंड मी नाम की वेबसाइट से 43 लाख रुपये जुटाए।
हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्राउडसोर्सिंग बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। कई लोगों ने क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म पर अपना पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है।अगर कोई व्यक्ति बीमार है और इलाज का खर्च नहीं उठा सकता है तो ये क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म काफी मदद करते हैं। 'क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म की बदौलत कई लोग बड़ी बीमारियों की चपेट से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। हालांकि ऐसे प्लेटफॉर्म पर बदमाशों और साइबर क्राइम का भी खतरा सबसे अधिक होता है। ऐसे कई उदाहरण है, जो मदद के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर पैसे लुटते है। ऐसा ही कुछ निकोल एल्कब्बास नाम की 44 वर्षीय महिला ने किया है।
इसे भी पढ़ें: चिली की सबसे बड़ी कंपनी से हुई गलती, अपने कर्मचारी को एक बार में भेजी 286 महीने की सैलरी
इंग्लैंड के केंट की रहने वाली निकोल ने एक क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाया। वहां निकोल ने कहा कि उसे डिम्बग्रंथि के कैंसर का पता चला है और उसे इलाज के लिए स्पेन जाना है। महिला ने शारीरिक रूप से बीमार होने का बहाना बनाकर गो फंड मी नाम की वेबसाइट से 43 लाख रुपये जुटाए। करीब 600 लोगों ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की। हालाँकि, बाद में पता चला कि वह उस पैसे से विदेश चली गयी जहां उसने उन पैसो से जुआ खेला और जमकर शॉपिंग भी की।महिला पर गो फंड मी की ओर से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। महिला ने अदालत को बताया कि उसकी पहले ही तीन सर्जरी हो चुकी हैं और उसने कीमोथेरेपी शुरू कर दी है। हालांकि, जांच के बाद पुलिस को पता चला कि पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। निकोल एल्कब्बास नाम की किसी भी महिला को हाल ही में स्पेन के एक अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया है। अदालत में निकोल को दोषी पाया गया है। अदालत ने उन्हें 2 साल 9 महीने कैद की सजा सुनाई।
अन्य न्यूज़