Canada के आरोपों के बीच भारत के साथ व्यापार वार्ता रोकेंगे ऋषि सुनक? ब्रिटेन ने दिया ये दिलचस्प जवाब

Rishi Sunak
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 19 2023 5:28PM

प्रवक्ता ने दोहराया कि ब्रिटेन गंभीर आरोपों को लेकर कनाडा के संपर्क में है, लेकिन कहा कि इसका भारत के साथ व्यापार वार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि ओटावा के इन आरोपों के बावजूद कि भारत सरकार कनाडा में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में शामिल थी, ब्रिटेन भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी रखेगा। प्रवक्ता ने दोहराया कि ब्रिटेन गंभीर आरोपों को लेकर कनाडा के संपर्क में है, लेकिन इसका भारत के साथ व्यापार वार्ता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि व्यापार वार्ता पर काम पहले की तरह जारी रहेगा। कनाडाई अधिकारी अब अपना काम करेंगे और मैं उन्हें छूट नहीं दूंगा।

इसे भी पढ़ें: 1979 में लंदन में रखा प्रस्ताव, 40 साल से अलगाववादी कर रहे मांग, कनाडा के खालिस्तान प्रेम की कहानी

जब हमें उन देशों के बारे में चिंता होगी जिनके साथ हम व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं, तो हम उन्हें सीधे संबंधित सरकार के समक्ष उठाएंगे। लेकिन भारत के साथ मौजूदा बातचीत के संबंध में, ये एक व्यापार समझौते के बारे में बातचीत है, और हम इसे अन्य मुद्दों के साथ मिलाना नहीं चाह रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़