‘अव्यवस्था’ से बचने के लिए पूरे ओलंपिक के दौरान कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करूंगा: मैक्रों

Macron
creative common

इस महीने हुए संसदीय चुनावों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले वामपंथी गठबंधन द्वारा लूसी कास्टेट्स को प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ देर बाद एक टीवी साक्षात्कार में मैक्रों ने यह घोषणा की।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा है कि वह अगस्त के मध्य में ओलंपिक खेलों का समापन होने तक ‘‘अव्यवस्था’’ से देश को बचाने के लिएएक मध्यमार्गी कार्यवाहक सरकार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

इस महीने हुए संसदीय चुनावों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले वामपंथी गठबंधन द्वारा लूसी कास्टेट्स को प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ देर बाद एक टीवी साक्षात्कार में मैक्रों ने यह घोषणा की।

मैक्रों ने कहा कि मौजूदा कार्यवाहक सरकार 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक के दौरान समसामयिक मामलों को संभालेगी। उन्होंने कहा, अगस्त के मध्य तक, हम चीजों को बदलने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि इससे अव्यवस्था फैल जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़