Pakistan में क्यों जलाए जा रहे हिंदुओं के घर? शहबाज चुटकुले सुनने में मस्त

Hindu
Creative Common
अभिनय आकाश । May 18 2024 3:32PM

पाकिस्तानी संसद ने जो बात कही उसमें 100 फीसदी की सच्चाई है। कई साल पहले पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आयी हिंदू लड़की भावना ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा था कि वहां बहुत परेशानी है लड़कियां पढ़ नहीं पाती हैं, अपनी मर्जी से घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। कभी तीर्थ पर जाते हैं तो लड़कियां वहां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती है और अगर वह भटक गई तो मुसलमान उन्हें उठा लेते हैं और फिर धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं।

पाकिस्तान से वायरल हुए एक वीडियो ने देश दुनिया को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में पाकिस्तान में कई घर जलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घर हिंदुओं का है। वैसे तो इन्हें घर कहना भी गलत है, झोपड़ी कहे तो ज्यादा बेहतर है जिसमें से आग की लपटें नजर आ रही है। पाकिस्तान में हिंदू किस तरह से रहते हैं यह झोपड़ी इस बात का सबूत है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 10 हिंदुओं के घर जल कर खाक हो गए। एक तरफ हिंदुओं के घर में आग लगी थी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चुटकुले सुन रहे थे, हंस रहे थे और बात बात पर तालियां बजा रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan की लूट नीति का नतीजा है पीओके का प्रदर्शन, भारत ने कहा- लोगों का प्रतिरोध स्वाभाविक

लाचार हिंदू अपने घरों को जलते हुए देख रहे थे लेकिन कुछ कर नहीं सके। जिस वक्त सिंध में आग लगी हुई थी ठीक उसी वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इस्लामाबाद में चुटकुले सुनने में व्यस्त थे। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की आंखों में गम था तो शाहबाज के चेहरे पर हंसी थी। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ कितना भेदभाव होता है। उन पर कितना अत्याचार होता है यह बात दुनिया को मालूम है। आंखें हिंदुओं के साथ ना तो सरकार है न ही पाकिस्तान की आवाम। पाकिस्तान में हिंदू बेटियों के अपहरण की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। खुद पाकिस्तान के हिंदू सांसद संसद में खुलासा कर चुके हैं कि हिंदू बेटियों का अपहरण कर उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: विशाखापत्तनम जासूसी मामले में NIA ने दायर की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, पाक जासूसी नेटवर्क को गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप

पाकिस्तानी संसद ने जो बात कही उसमें 100 फीसदी की सच्चाई है। कई साल पहले पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आयी हिंदू लड़की भावना ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा था कि वहां बहुत परेशानी है लड़कियां पढ़ नहीं पाती हैं, अपनी मर्जी से घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। कभी तीर्थ पर जाते हैं तो लड़कियां वहां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती है और अगर वह भटक गई तो मुसलमान उन्हें उठा लेते हैं और फिर धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़