अबू बकर अल-बगदादी के बाद इस्लामिक स्टेट का नया सरगना कौन?

who-is-the-new-leader-of-the-islamic-state-after-abu-bakr-al-baghdadi
[email protected] । Dec 23 2019 8:16PM

जिहादी संगठनों के मामले में इराकी विशेषज्ञ हिशाम-अल-हाशेमी ने कहा कि हम उसके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं जानते कि वह आईएस का शीर्ष जज है और शरीया कमेटी की अगुवाई करता है। लेकिन इस बात को लेकर भी संदेह है कि जिस आदमी को ‘खलीफा’ घोषित किया गया है, वह असल में है भी या नहीं

पेरिस। अबू बकर अल-बगदादी के अक्टूबर में अमेरिकी विशेष बलों के हमले में मारे जाने के कुछ ही दिन बाद इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने अपने नये नेता के नाम का ऐलान कर दिया है। लेकिन अबू इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी की सही पहचान पर रहस्य बरकरार है। 

इसे भी पढ़ें: हवाई हमलों के कारण सीरिया के हजारों नागरिक ने छोड़ा अपना घर

जिहादी संगठनों के मामले में इराकी विशेषज्ञ हिशाम-अल-हाशेमी ने कहा, ‘‘हम उसके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं जानते कि वह आईएस का शीर्ष जज है और शरीया कमेटी की अगुवाई करता है।’’ लेकिन इस बात को लेकर भी संदेह है कि जिस आदमी को ‘खलीफा’ घोषित किया गया है, वह असल में है भी या नहीं। कुछ लोगों का मानना है कि संगठन ने अपनी प्राथमिकताएं दर्शाने के लिए यह ऐलान किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़