Ajit Doval ने मैक्रों से मिलकर तैयार किया कौन सा रोडमैप, क्या नया करने की तैयारी में है भारत और फ्रांस?
फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ बैठक के बाद एनएसए अजीत डोभाल की यात्रा संपन्न हुई। यूरोप और पश्चिम एशिया में जारी युद्धों पर विचार साझा किए।
भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग ने दुनिया में बड़ा धमाका कर दिया है। हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की फ्रांस यात्रा ने दोनों देशों की मित्रता को और बढ़ा दिया है। डोभाल ने फ्रांस की महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी मुलाकात की है। इस बैठक में डोभाल ने पीएम मोदी की शुभकामनाएं मैक्रों को दी और दोनों ने होरइजन 2047 रोडमैप को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। ये रोडमैप भारत और फ्रांस के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके अलावा डोभाल ने फ्रांसिसि रक्षा खरीद एजेंसी यानी डीजीए के महानिदेशक इमैनुएल चीवा और फ्रांसिसि विदेश मंत्री जीन नोयल से भी मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: Iran पहुंचा भारतीय नौसेना का युद्धपोत, हैरान रह गई दुनिया
फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट के साथ बैठक के बाद एनएसए अजीत डोभाल की यात्रा संपन्न हुई। यूरोप और पश्चिम एशिया में जारी युद्धों पर विचार साझा किए। पिछले महीने रूस की यात्रा के दौरान डोभाल ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। डोभाल की रूस यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूक्रेन की यात्रा के लगभग 15 दिन बाद हुई थी।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतरे, पंजाब प्रांत में 700 को किया गिरफ्तार
डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने बुधवार को सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले ले। भारत ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले ईरान ने इजराइल द्वारा हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला तथा आतंकवादी समूह के अन्य कमांडरों की हत्या के जवाब में यहूदी देश पर करीब 200 मिसाइलें दागीं।
अन्य न्यूज़