क्या है PLA का ऑपरेशन कूच, जिससे 2 ताकतवर देशों की रंजिश का रण क्षेत्र बनने वाला है ताइवान

PLA
creative common license
अभिनय आकाश । Jul 19 2022 8:49PM

यूक्रेन पर विस्फोटकों का बरसना जारी है। 5 महीने से यह धरती मिसाइल गोला बारूद से कांप रही है। यूक्रेन के शहर कब्रिस्तान बन चुके हैं। हजारों लोग मारे गए लाखों लोग बेघर हो गए। लेकिन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। युद्ध की ऐसे ही सनक चीनी तानाशाह शी जिनपिंग के दिमाग में भी चल रही है।

अगर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को रोकना है तो शंघाई तक जाकर परमाणु हमला करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अमेरिका के पूर्व ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने 1958 में ताइवान और चीन के हमले रोकने के लिए यही कहा था। खास बात यह है कि इस चेतावनी के बाद चीन ने हमले रोक भी दिए थे। तो क्या फिर से ऐसी चेतावनी अमेरिका की तरफ से सामने आ सकती है? दरअसल चीन से बेहद सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई हैं। जो दुनिया के लिए गंभीर चेतावनी का सबब बन सकती है। चीन ने टैंक और मिसाइलों का जखीरा दक्षिणी इलाके की तरफ रवाना कर दिया है। ताइवान के करीबी प्रांत में चीनी टैंकों का काफिला  कूच करता नजर आया है।

इसे भी पढ़ें: भारत और चीन के बीच हुई 16वें दौर की बातचीत, जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों पक्ष सहमत

यूक्रेन पर विस्फोटकों का बरसना जारी है। 5 महीने से यह धरती मिसाइल गोला बारूद से कांप रही है। यूक्रेन के शहर कब्रिस्तान बन चुके हैं। हजारों लोग मारे गए लाखों लोग बेघर हो गए। लेकिन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। युद्ध की ऐसे ही सनक चीनी तानाशाह शी जिनपिंग के दिमाग में भी चल रही है। कई महीने से जिनपिंग के दिमाग में जंगी प्लान आकार ले रहा है। जिनपिंग के इशारों पर चीन की आर्मी आर्डर फॉलो करने निकल पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय 3 दिन की बांग्लादेश यात्रा पर रवाना, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर जोर

चीनी फौज का बड़ा काफिला दक्षिण की तरफ बढ़ रहा है। इस काफिले में बड़ी संख्या में टैंक बख्तरबंद गाड़ियां और मिसाइलें शामिल। जो तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से चीन से सामने आए हैं उनमें साफ पता चल रहा है कि चीन बड़े जंग की तैयारी कर रहा है। ऐसे में सवाल है कि क्या चीन की फर्स्ट आई वांट को लेकर यूक्रेन जैसा प्रयोग करने वाली है? चाइनीस सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ दिखता है कि सैनिको साजो सामान टैंक रेल और सड़क के रास्ते भेजे जा रहे हैं। यह काफिला चीन के दक्षिणी हिस्से की तरफ रवाना हुई है। इसलिए चिंता भी बढ़ गई है। ताइवान चीन के दक्षिण पूर्वी तट के करीब एक सौ मील दूर है। ऐसे में चर्चा तेज है कि क्या चीन की सैन्य तैयारी ताइवान को लेकर है? यह आशंका इसलिए भी है कि ड्रैगन लगातार ताइवान को हड़पने के रास्ते ढूंढ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़