इराक में नहीं थम रहा हिंसक प्रदर्शन, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग
गहलोत ने कहा कि लिहाजा, इन वाहनों को सम-विषम पाबंदियों से छूट देने का फैसला किया गया है। सम-विषम योजना सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर तक चलेगी।
बगदाद। इराक की राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को सड़कों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया। महीने भर से चल रहे इस आंदोलन में लोग राजनीतिक व्यवस्था में बड़े परिवर्तन की मांग कर रहे हैं।
#BREAKING: Dozens of Iraqi demonstrators have stormed the Iranian consulate in #Karbala, lowering the flag and burning part of the outer wall #IraqProtests https://t.co/axoNKBjwHh pic.twitter.com/4wLEJYImKW
— Arab News (@arabnews) November 3, 2019
इराक में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर एक अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में दर्जनों लोग मारे गए। प्रदर्शन फिर से तेज हो गये हैं। जिनमें छात्रों और मजदूर संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें: सद्दाम हुसैन के जमाने की इमारत बनी विरोधी प्रदर्शनों के लिये पहचान स्थल
सरकार ने सुधार का एक प्रस्ताव रखा है, जिसमें नया मतदान कानून पारित होने के बाद रोजगार अभियान, सामाजिक कल्याण योजनाओं और शुरुआती चुनावों को शामिल किया गया है। सरकार के इस प्रस्ताव का प्रदर्शनकारियों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है।
अन्य न्यूज़