Israel की मार के बाद रोते ईरानी अधिकारियों का वीडियो वायरल, चारों तरफ पसरा मातम
जनरल अब्बास निलफोरुशान की मौत की जब पुष्टि हो गई तो उसके बाद 29 सितंबर को उनके घर पर ईरान के सैन्य अधिकारी और दूसरे नेता पहुंचे। उन्होंने दुख जताया औऱ मातम मनाया।
ईरान से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे हर कोई हैरान रह गया है। इजरायल ने जब हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। इतना ही नहीं इजरायल के इसी हमले में लेबनान में मौजूद ईरान के रिव्यल्यूशनरी गार्ड के डिप्टी कमांडर की बेरूत में मौत हुई। जिसके बाद पूरे ईरान में मातम पसर गया। ऐसी तस्वीरें सामने आई जहां ईरान के बड़े सैन्य अधिकारी, नेता रोते हुए नजर आए, छाती पीटते नजर आए। कुछ इस तरह से ईरान रिव्यल्यूशनरी गार्ड के डिप्टी कमांडर की मौत के बाद मातम मनाया गया। बताया जाता है कि ईरान रिव्यल्यूशनरी गार्ड के डिप्टी कमांडर अब्बास लेबनान की राजधानी में मौजूद थे। इजरायली हमले में हसन नसरुल्लाह के साथ उनकी भी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: Hamas को, हिजबुल्लाह को, हूती को, ईरान को, सबको ठोकेगा इजरायल, दम है तो रोक लो
जनरल अब्बास निलफोरुशान की मौत की जब पुष्टि हो गई तो उसके बाद 29 सितंबर को उनके घर पर ईरान के सैन्य अधिकारी और दूसरे नेता पहुंचे। उन्होंने दुख जताया औऱ मातम मनाया। इस हमले में जिस तरह का नुकसान ईरान के सहयोगियों हिजबुल्ला को हुआ है उससे मामला भड़का हुआ है। निलफोरुशान गार्ड में ऑपरेशन के लिए डिप्टी कमांडर के रूप में काम करते थे, जो कि इसके जमीनी बलों की देखरेख करने वाली भूमिका थी। लेबनान में वह क्या कर रहे थे, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया। गार्ड के अभियानों को अंजाम देने वाली कुद्स फोर्स ने दशकों से इजराइल और अमेरिका के प्रति संतुलन के रूप में क्षेत्रीय मिलिशिया पर भरोसा करने की अपनी रणनीति के तहत हिज्बुल्ला को हथियार और प्रशिक्षण दिया है।
इसे भी पढ़ें: सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या का गुनहगार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नसरल्लाह की मौत को बताया न्याय
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा है कि इस तरह के हमलों को वो बर्बाद नहीं होने देंगे, जाया नहीं जाने देंगे और इसका बराबर जवाब देंगे। इस तरह की मौत का बदला लेकर ररहा जाएगा। ईरान लगातार हिजबुल्लाह को समर्थन देता रहा है। इजरायल लगातार गाजा में हमास को निशाना बनाने के बाद हिजबुल्लाह से भिड़ा हुआ था। एक के बाद एक हिजबुल्लाह ने हमले किए उसके बाद इजरायल ने बहुत तीव्र कार्रवाई करते हुए हिजबुल्ला के कई ठिकानों को बर्बाद किया। इतना ही नहीं हिजबुल्लाह के टॉप टू बॉटम के नेतृत्व को खत्म करने के लिए बहुत संगठित रूप से हमले किए।
Cry me a River #Iran, day after day https://t.co/eM5C5nKglc
— ISRNWS - News about Israel (@isrnws48) September 30, 2024
अन्य न्यूज़