वेनेजुएला विपक्षी नेता ने मादुरो शासन को दिए समर्थन को वापस लेने की अपील की
साथ ही उन्होंने विवादों में फंसे राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए व्यापक प्रदर्शन करने की घोषण भी की। कराकस में गुएदो ने अपने समर्थकों से कहा कि मादुरो को बाहर करने के लिए सेना का समर्थन जरूरी है लेकिन समय निकल रहा है और हम अनन्तकाल तक इंतजार नहीं कर सकते।
कराकस। वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुएदो ने शनिवार को जनसभा में एकबार फिर सेना से निकोलस मादुरो के शासन को दिए समर्थन को वापस लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने विवादों में फंसे राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से बेदखल करने के लिए व्यापक प्रदर्शन करने की घोषण भी की। कराकस में गुएदो ने अपने समर्थकों से कहा कि मादुरो को बाहर करने के लिए सेना का समर्थन जरूरी है लेकिन समय निकल रहा है और हम अनन्तकाल तक इंतजार नहीं कर सकते।
#NicolasMaduro says #Venezuela now free of ‘US ministry of colonies’ https://t.co/ni4H77DLFQ pic.twitter.com/ti3w1t8sQv
— Sputnik (@SputnikInt) April 28, 2019
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में बिजली संकट, देश का बड़ा हिस्सा अंधकार में डूबा
उन्होंने सेना नेताओं को याद दिलाया कि उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। गुएदो 50 से अधिक देशों का समर्थन मिलने के बावजूद सेना पर से मादुरो की पकड़ कमजोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे वह अब भी सत्ता में बने हुए हैं। लोगों के जरिए मादुरो पर दबाव बनाना जारी रखने के लिए गुएदो ने कहा कि बुधवार को मई दिवस पर अब तक का देश का सबसे व्यापक प्रदर्शन होगा। सरकार ने भी वार्षिक मई दिवस परेड के हिस्से के तौर पर मादुरो के समर्थन में एक रैली करने का आह्वान किया है।
अन्य न्यूज़