वेनेजुएला में गहराया संकट, अब सरकार ने गुइदो के शीर्ष सहायक को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मरेरो के घर पर छापे में हथियार और विदेशी मुद्रा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मरेरो के 34 वर्षीय अंगरक्षक लुईस पेज को भी गिरफ्तार किया गया है और उस पर भी ऐसे ही आरोप लगाए गए हैं।
काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने अमेरिका की अवहेलना करते हुए बृहस्पतिवार को विपक्ष के नेता जुआन गुइदो के शीर्ष सहायक को गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि अमेरिका संकट से जूझ रहे देश में गुइदो को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देता है। गृह मंत्री नेस्टर रेवेरल ने गुइदो के चीफ ऑफ स्टाफ 49 वर्षीय रॉबर्टो मरेरो पर ‘‘आतंकवादी गुट’’ का नेतृत्व करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस गुट पर कोलंबिया और मध्य अमेरिकी सैनिकों की मदद से सरकार पर हमला करने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में ‘आपात स्थिति’ की घोषणा के बाद गुइदो ने रैली का आह्वान किया
उन्होंने बताया कि मरेरो के घर पर छापे में हथियार और विदेशी मुद्रा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मरेरो के 34 वर्षीय अंगरक्षक लुईस पेज को भी गिरफ्तार किया गया है और उस पर भी ऐसे ही आरोप लगाए गए हैं।
The #MaduroRegime secret police has arrested the Chief of Staff for Interim President @jguaido. This is a significant escalation of repression & could signal the beginning of efforts to arrest Guaido himself. https://t.co/25LPJdu7WJ
— Marco Rubio (@marcorubio) March 21, 2019
इसे भी पढ़ें: जुआन गुएडो ने लोगों से मादुरो के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की
इनके सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है। बाद में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि वह आतंकवादी समूहों से लड़ने के लिए उन्हें जेल में डालने से भी नहीं हिचकिचाएंगे। इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा हो गई।
अन्य न्यूज़