वेनेजुएला की कोर्ट ने स्व-घोषित राष्ट्रपति गुएडो के देश छोड़ने पर रोक लगाई
उच्च न्यायालय के अध्यक्ष माइकेल मोरेनो ने कहा, ‘‘नेशनल असेंबली के 35 वर्षीय प्रमुख जुआन गुएडो पर देश में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के आरोपों की जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर प्रतिबंध है।’’
कराकस। वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने स्व-घोषित राष्ट्रपति जुआन गुएडो के देश छोड़ने पर मंगलवार को रोक लगा दी और उनके बैंक खातों से लेन-देन भी बंद कर दिया। देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिका समर्थित विपक्षी प्रमुख को निष्प्रभावी करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला न्यायाधीश बनीं सुमन कुमारी
Venezuela's Supreme Court bars opposition leader Juan Guaido from leaving the country as international pressure mounts against the government of President Nicolas Maduro. https://t.co/uaQWM5eOCU
— The Associated Press (@AP) January 29, 2019
उच्च न्यायालय के अध्यक्ष माइकेल मोरेनो ने कहा, ‘‘नेशनल असेंबली के 35 वर्षीय प्रमुख जुआन गुएडो पर देश में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के आरोपों की जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर प्रतिबंध है।’’ यह कदम तब आया जब विदेश विभाग ने खुलासा किया कि नेशनल असेंबली के प्रमुख और स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति गुएडो को वेनेजुएला स्थित अमेरिकी बैंक खातों का नियंत्रण सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- वेनेजुएला के स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति ने विदेशी संपत्ति पर किया नियंत्रण
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पिछले हफ्ते इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद सोमवार को अमेरिका ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए को निशाने पर लिया, जो आर्थिक संकट से गुजर रही सरकार के आय का मुख्य स्रोत है।
Honored to welcome Amb. @CarlosVecchio, @JulioBorges & leaders of the free gov't of Venezuela to @WhiteHouse. The US strongly stands w/ the Venezuelan Nat'l Assembly & the gov't of Pres @Jguaido. We are committed to seeing democracy restored to VZ through free & fair elections. pic.twitter.com/bFSjSrMTsy
— Vice President Mike Pence (@VP) January 30, 2019
अन्य न्यूज़