वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की
ट्रंप इस पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले विदेशी नेता थे और उन्होंने गुएडो को अपना समर्थन दिया। उन्होंने नेशनल असेंबली को ‘‘वेनेजुएला के लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार की एकमात्र वैध शखा’’ बताया।
काराकास। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। मादुरो ने यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विपक्ष के नेता जुआन गुएडो को दक्षिण अमेरिकी देश के ‘‘अंतरिम राष्ट्रपति’’ के रूप में मान्यता देने के बाद की है। मादुरो ने काराकास में हजारों समर्थकों से कहा, ‘‘मैंने अमेरिका की साम्राज्यवादी सरकार से राजनयिक और राजनीतिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है।’’
इसे भी पढ़ें- इमरान से मुलाकात के दौरान पाक सीनेटर के सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी से पाक सीनेट ख़फा
उन्होंने कहा, ‘‘दफा हो जाओ! वेनेजुएला छोड़ो, ये इसी लायक हैं, लानत है तुम पर।’’ उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को देश छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय दिया है। दरअसल विपक्ष के नियंत्रण वाली विधायिका के प्रमुख गुएडो ने हजारों समर्थकों की भीड़ के सामने यह घोषणा करके सनसनी फैला दी कि वह अपने आप को ‘‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’’ घोषित करते हैं।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका बढ़ते जटिल और अनिश्चित माहौल का सामना कर रहा है: कोट्स
ट्रंप इस पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले विदेशी नेता थे और उन्होंने गुएडो को अपना समर्थन दिया। उन्होंने नेशनल असेंबली को ‘‘वेनेजुएला के लोगों द्वारा निर्वाचित सरकार की एकमात्र वैध शखा’’ बताया। वहीं काराकास में प्रेजीडेंशियल पैलेस की बालकनी से बोलते हुए मादुरो ने अमेरिकी सरकार पर ‘‘तख्तापलट की कोशिश’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘वेनेजुएला के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप सरकार की चरमपंथी नीति गैर जिम्मेदाराना है, यह बहुत मूर्खतापूर्ण है।’’
BREAKING: Trump: US recognizes Juan Guaido as interim president of Venezuela, over Nicolas Maduro, after the opposition leader declares himself president before thousands of supporters. https://t.co/Q2TcxEqUJJ
— The Associated Press (@AP) January 23, 2019
अन्य न्यूज़