इराक दूतावास पर हमले के बाद 750 सैनिक भेजेगा अमेरिका: पेंटागन
[email protected] । Jan 1 2020 1:03PM
इराक दूतावास पर हमले के बाद अमेरिका ने 750 सैनिक भेजने का ऐलान किया है। रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने मंगलवार को कहा कि 82वीं एयरबोर्न डिवीजन की त्वरित प्रतिक्रिया इकाई के और सैनिकों को अगले कुछ दिनों में तैनात करने की तैयारी है।एस्पर ने कहा कि अमेरिका विश्व में हर जगह अपने लोगों और उनके हितों की रक्षा करेगा।
वाशिंगटन। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद अमेरिका पश्चिम एशिया में तत्काल 750 सैनिक भेज रहा है। पेंटागन ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, इराक अमेरिकियों की रक्षा करने में नाकाम रहा
रक्षा सचिव मार्क एस्पर ने मंगलवार को कहा कि 82वीं एयरबोर्न डिवीजन की त्वरित प्रतिक्रिया इकाई के और सैनिकों को अगले कुछ दिनों में तैनात करने की तैयारी है।
इसे भी पढ़ें: अबू बकर अल-बगदादी के बाद इस्लामिक स्टेट का नया सरगना कौन?
उन्होंने कहा कि यह तैनाती अमेरिकी कर्मियों और प्रतिष्ठानों पर बढ़ते खतरों (जैसा कि आज बगदाद में हुआ) के बाद उचित और एहतियाती कदम हैं। एस्पर ने कहा कि अमेरिका विश्व में हर जगह अपने लोगों और उनके हितों की रक्षा करेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़